IPL 2020: Chennai Super Kings tweets MS is here now but Fans angry on CSK | वनइंडिया हिंदी

2020-03-02 124

IPL 2020: Chennai Super Kings tweets MS is here now but Fans angry on CSK. The Indian Premier League IPL 2020 is going to start in Mumbai from March 29. The opening match of the 13th season of IPL will be played between Mumbai Indians and Chennai Super Kings at Wankhede Stadium. Fans are the most in this season of IPL If more players are waiting then they are Mahendra Singh Dhoni.

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 का आगाज 29 मार्च से मुंबई में होने जा रहा है...आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा...आईपीएल के इस सीजन में फैन्स को सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी का इंतजार है तो वो हैं- महेंद्र सिंह धोनी...धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आए हैं...ऐसे में उनके फैन्स उनके क्रिकेट पिच पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ट्वीट किया और लिखा- एमएस यहां आ गए हैं, लेकिन धोनी के फैन्स सीएसके के इस ट्वीट से खुश नहीं हुए....दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर लिखा- एमएस यहां आ गए हैं...

#IPL2020 #MSDhoni #MonuSingh #ChennaiSuperKings